Cricket in India history:

आज़ाद भारत की क्रिकेट टीम का पहला कप्तान था पंजाब का यह खिलाड़ी...

Rajan Nath
Sep 11, 2023

Lala Amarnath Birthday:

1947 में मिली आज़ादी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान लाला अमरनाथ का आज जन्मदिन मनाया जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से।

Lala Amarnath News:

ता दें कि लाला अमरनाथ आज़ाद भारत के पहले कप्तान थे और उन्होंने 1933 से 1955 तक उन्होंने भारत के लिए मेज़बानी की थी.

Lala Amarnath Birthday :

भारत के महान क्रिकेटर लाला अमरनाथ का 11 सितंबर, 1911 को पंजाब के कपूरथला में एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था और बचपन में ही उनके पिता का देहान्त हो गया था.

Lala Amarnath Story:

उनके पिता के देहान्त के बाद लाहौर में उन्हें एक मुस्लिम क्रिकेट परिवार ने गोद ले लिया था. लाला ने अपना क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर विकेट कीपर की थी लेकिन बाद में वह बल्ले के साथ-साथ स्विंग गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते थे.

Independent India's first cricket captain:

लाला अमरनाथ स्वतंत्र भारत की पहली क्रिकेट टीम के कप्तान थे और 1933 से 1955 तक उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में भारत का प्रतिनिधत्व किया.

Lala Amarnath Career:

अमरनाथ ने 21 साल की उम्र में 15 दिसंबर, 1933 को डेब्यू किया था और उस दौरान एक शानदार शतक भी जड़ा था.

Lala Amarnath Career:

लाला अमरनाथ ने अपने करियर में 24 टेस्ट मैचों में 878 रन बनाए और 45 विकेट हासिल किए; प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 186 मैच खेले, और 10,426 रन बनाए, और साथ में 463 विकेट हासिल किए.

VIEW ALL

Read Next Story