IND vs SL in Asia Cup:

जानिए एशिया कप में कितनी बार आमने-सामने हुए भारत और श्रीलंका, क्या रहे नतीजे?

Riya Bawa
Sep 12, 2023

The Great Rivalry:

यदि हम केवल वनडे टूर्नामेंटों पर विचार करें तो एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है और 21 मैचों में से भारत ने 9 मुकाबले जीते हैं जबकि श्रीलंका ने 10 मैच जीते हैं.

IND vs SL Asia Cup Head to Head

एशिया कप के इतिहास पर नजर डालें तो श्रीलंका का पलड़ा भारत पर थोड़ा सा भारी है।

2022

2022 में खेले गए एशिया कप के T20 फॉर्मेट में श्रीलंका ने 6 विकेट्स रहते आखरी बॉल में मैच अपने नाम कर दिया था. दासुन शनाका रहे थे मैन ऑफ़ द मैच.

2016

भारत ने श्रीलंका को 20 ओवर में 143 का लक्ष्य दिया था और श्रीलंका को 138 रन पर आल आउट कर के मैच अपने नाम कर लिया था. 56 रन के साथ विराट कोहली रहे थे मन ऑफ़ द मैच।

2014

एशिया कप 2014 के ODI मैच में श्रीलंका ने भारत के 265 रन के लक्ष्य को 49 ओवर में हासिल कर लिया था और कुमार संगकारा ने 103 रन की एक बहतरीन पारी भी खेली थी.

2012

भारत ने श्रीलंका को 254 रन पर आल आउट कर 50 रन से जीत हासिल की थी, विराट कोहली 108 रन के साथ रहे थे मन ऑफ़ द मैच.

2010

भारत और श्रीलंका ने 2010 में दो मैच खेले थे जिनमें से एक फाइनल था. इस दौरान लीग मैच में श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि फाइनल मुकाबले में भारत ने 81 रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

VIEW ALL

Read Next Story