Delhi Hanuman Mandir:

जानें दिल्ली के सबसे प्राचीन हनुमान मंदिर का इतिहास, जेल से बाहर आकर CM अरविंद केजरीवाल ने किया दर्शन

Muskan Chaurasia
May 11, 2024

यूं तो पूरे भारत को आस्था और श्रद्धा का केंद्र माना जाता है, लेकिन यहां कुछ ऐसी भी जगह हैं, जिनके प्रति लोगों की अटूट आस्था है.

राजधानी दिल्ली में प्राचीन हनुमान मंदिर की भी लोगों में काफी आस्था है. ये मंदिर कनॉट प्लेस के राजीव मेट्रो स्टेशन के पास है.

यहां पूजा के लिए ना केवल दिल्ली के लोग बल्कि विश्व भर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. जानकारी के अनुसार, प्राचीन हनुमान मंदिर को पांडवों द्वारा स्थापित पांच मंदिरों में से एक माना जाता है.

मंदिर की एक अनोखी बात ये है, यहां श्री राम, जय राम, जय जय राम मंत्र का जाप 1 अगस्त 1964 से लगातार चौबीस घंटे किया जा रहा है.

वर्तमान इमारत आंबेर के महाराजा मान सिंह प्रथम (1540-1614) ने मुगल सम्राट अकबर के शासन में बनवाई थी.

​ऐसा माना जाता है कि संत तुलसीदास जी ने अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान बाल स्वरुप हनुमान जी के दर्शन किए थे. कहा जाता है कि उन्होंने यही बैठकर हनुमान चालीसा लिखी थी.

वहीं, शुक्रवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवल जेल से बाहर आए. हालांकि, उन्हें कुछ दिनों के लिए ही ये राहत मिली है.

ऐसे में आज सीएम ने अपनी पत्नी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ इस प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए.

VIEW ALL

Read Next Story