Dengue Fever Treatment:

जानिए डेंगू से लड़ने के रामबाण उपाए और प्लेटलेट्स बढ़ाने का असरदार फॉर्मूला

Rajan Nath
Jul 26, 2023

Coconut Water in Dengue Fever:

शरीर में खून बनाने के लिए पानी की पर्याप्त मात्रा का होना बहुत आवश्यक है इसलिए नारियल पानी शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है और इससे मरीज के प्लेटलेट्स (platelet count) तेजी से बढ़ते हैं.

Giloy juice in Dengue Fever:

कहते हैं कि गिलॉय के पत्तों का जूस या पानी डेंगू के बुखार का संकट दूर कर सकता है. इसको पानी में मिला के दो चुटकी अजवाइन के साथ 5 से 7 मिनट के लिए उबाल कर खाली पेट में लें.

Papaya Leaves in Dengue Fever:

डेंगू का बुखार प्लेटलेट्स गिरा देता है और ऐसे में पपीते के पत्तों का रस इसके लिए रामबाण उपाय का काम करता है. रोज़ाना 10 से 20 मिलीलीटर पपीते का रस पीने से तेज़ी से प्लेटलेट्स बढ़ जाते हैं.

Wheat grass in Dengue Fever:

डेंगू के बुखार में जौ यानी व्हीट ग्रास रोगी की प्लेटलेट्स को संभालने में मदद करता है.

Kiwi in Dengue Fever:

कीवी फल डेंगू बुखार में सबसे अहम फल बन जाता है. विटामिन-सी (Vitamin C), विटामिन-ई (Vitamic-e) और पॉलीफिनॉयल से भरपूर कीवी को रोज़ाना खाने से प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ जाती है.

Pomegranate in Dengue Fever:

अनार को लेकर तो सबने सुना ही होगा कि यह एक पौष्टिक फल है और इसमें काफी आयरन होता है जिससे हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट्स की मात्रा बढ़ती है.

Beetroot in Dengue Fever:

अनार की ही तरह चुकंदर भी खून बढ़ाने के लिए जाना चाहता है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story