Conjunctivitis के मामलों में उछाल; जानें क्या है इसके लक्षण और कैसे फैलता है आखों का यह इंफेक्शन
Rajan Nath
Jul 27, 2023
Conjunctivitis pink eye:
कंजंक्टिवाइटिस को आमतौर पर 'पिंक आई' के नाम से जाना जाता है. यह एक आंख का इंफेक्शन है जो कि गंदी सतहों और आंखों के स्राव के संपर्क से फैलता है.
Conjunctivitis news in Hindi:
यह इंफेक्शन एलर्जी, बैक्टीरिया या वायरल संक्रमण की वजह से हो सकता है.
Conjunctivitis pink eye infection symptoms:
इसके लक्षणों होते हैं आखों में खुजली, आखों से पानी आना, पलकों की सूजन, आंखो में हल्की लाली आना और कभी-कभी दूर की दृष्टि का धुंधली होना या चमक का अनुभव होना.
Conjunctivitis cases in India:
इस साल कंजंक्टिवाइटिस के मामलों में काफी उछाल देखा जा रहा है.
Conjunctivitis eye infection in India:
गुरुग्राम के मैक्स अस्पताल में नेत्र विज्ञान की निदेशक एवं एचओडी डॉ. पारुल शर्मा का कहना है कि मानसून में वायरस और बैक्टीरिया ज्यादा पनपता है.
Conjunctivitis eye infection precautions:
ऐसे में कंजंक्टिवाइटिस से बचने के लिए लगातार हाथ धोते रहें और सैनिटाइज़ करते रहें
Conjunctivitis eye infection:
इसके साथ ही आंखों को हांथ न लगाएं। ऐसे में चश्मा पहनने से आंखों को गलती से छूने से भी मदद मिलती है.
Conjunctivitis precautions:
कंजंक्टिवाइटिस पीड़ित लोगों को अपने आप को कुछ दिनों तक खुद को अलग रखना चाहिए।
Conjunctivitis precautions in Hindi:
घर में कंजंक्टिवाइटिस पीड़ित व्यक्ति के साथ तौलिया, रूमाल या बिस्तर साझा न करें
Pink eye infection news:
कॉन्टैक्ट लेंस न पहने और सार्वजनिक जगहों, विशेषकर सार्वजनिक स्विमिंग पूल में जाने से परहेज़ करें