ये संकेत बता सकते हैं कहीं आपको डायबिटीज तो नहीं

Raj Rani
Aug 22, 2024

Diabetes

मधुमेह का समय से पता लगाना बहुत आवश्यक है. इससे समय पर इसकी रोकथाम और इलाज किया जा सकता है. आइए जानते हैं मधुमेह के शुरुआती लक्षण क्या हैं.

Frequent Urination

जल्दी-जल्दी यूरिन जाने की आवश्यकता होना खासकर के रात में, मधुमेह का लक्षण हो सकता है.

Excessive Thirst

पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के बावजूद भी प्यास लगना डायबिटीज होने का लक्षण हो सकता है.

Weight Loss

अचानक से वजन का कम होना भी मधुमेह का लक्षण हो सकता है.

Fatigue

पूरा दिन थका हुआ महसूस करना और ऊर्जा की कमी होना मधुमेह के लक्षणों में से एक है.

Blurred Vision

मधुमेह का एक लक्षण आंखो की रौशनी का अचानक से कम हो जाना और धुंदला दिखना हो सकता है.

Slow Healing Wounds

चोट और घाव का देरी से भरना भी मधुमेह का लक्षण हो सकता है.

Numbness or Tingling

हाथों और पैरों में झुनझुनी या सुन्नपन महसूस होना मधुमेह से जुड़ा हो सकता है.

Disclaimer

लेख सामान्य जानकारी के आधार पर बनाया गया है. ZeePHH इसकी पुष्टि नहीं करता है. स्वास्थय से जुड़ी किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story