Brain Worm:

बारिश के मौसम में भूलकर भी नहीं खाएं ये सब्जी, वरना हो सकती है मुसीबत!

मानसून में आपको गलती से भी इन सब्जियों को नहीं खाना चाहिए. वरना आपके दिमाग तक खतरनाक कीड़ा पहुंच सकता है.

कच्ची सब्जियों में टेपवर्म हो सकते हैं, जो इंसानों को संक्रमित कर सकता है. फूलगोभी या बंद पत्तागोभी इनका पसंदीदा स्थान है.

बैंगन में भी टेपवर्म भी पाए जाते हैं. ये कीड़े बैंगन के बीजों में फंस जाते हैं और सीधे दिमाग तक पहुंच जाते हैं.

शिमला मिर्च में भी टेपवर्म हो सकते हैं. ये कीड़े शिमला मिर्च के अंदर ही अपना लार्वा छोड़ सकते हैं. जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.

ये कीड़े कुंदरू में भी पाए जाते हैं. कुंदरू में छोटे कीड़े लगने की संभावना अधिक होती है.

कई लोग अरवी के पत्तों के पकौड़ी बनाकर खाते हैं. ऐसे में आपको इसे कम खाना चाहिए. इन पत्तियों में टेपवर्म का खतरा होता है.

परवल भी एक ऐसी सब्जी है, जिसमें ये कीड़े पाए जाते हैं. इसलिए परवल के बीज निकालकर पकाने की सलाह दी जाती है.

वहीं धनिया भी इन्हीं में से एक है. इसमें काफी गंदगी होती है. आपको हमेशा इसे धूलकर अच्छे से खाना चाहिए.

पालक भी लोग खाना पसंद करते हैं. इसमें भी काफी कीड़े हो सकते हैं. इसलिए पालक को कई बार साफ पानी से धोना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story