National Doctors Day

मुश्किल समय में ढाल बनकर खड़े रहने वाले डॉक्टर कैसे रखते हैं अपनी सेहत का ध्यान.

Riya Bawa
Jul 01, 2024

भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ. रॉय के अमूल्य योगदान को याद करने के लिए 'नेशनल डॉक्टर्स डे' मनाया जाता है.

यह दिन स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बेहतर बनाने और बीमारियों से अधिक प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए चर्चाओं के लिए भी जगह बनाता है.

डॉक्टर्स केवल हमारे चिकित्सिक नहीं होते बल्कि हमारे ट्रीटमेंट में हमारे साथी भी बन जाते है.

इस विशेष दिन को मनाने का सबसे अच्छा तरीका डॉक्टरों की निस्वार्थ सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त करना है.

एक डॉक्टर की यात्रा चुनौतियों और जीत दोनों से भरी होती है. ऐसे में वे खुद बहुत सी समस्याओं से झुझते हैं.

यही नहीं कई बार तो बात इतनी बिगड़ जाती है की मारपीट-दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आती है.

हमलों और आपराधिक मुकदमे का डर, नींद की कमी, सामाजिक परिवेश के चलते देश में डॉक्टरों का एक बड़ा तबका मानसिक रोगों का शिकार है.

अपने मरीजों को हर रात 6-8 घंटे की नींद पूरी करने की सलाह देने वाले डॉक्टर्स खुद कई कारणों से नींद पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

ऐसे में हमें ये समझने की जरुरत है की डॉक्टर भी एक इंसान है. उन्हें भी हम सब की तरह तनाव और परेशानियां हो सकती है.

भारत सरकार 'नेशनल डॉक्टर्स डे' पर डॉक्टर्स के लगन तथा जज्बे को सलाम करने के लिए मनाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story