रिया फिल्मों से ज्यादा विवादों से हुई मशहूर, यहां जाने उनके कुछ दिलचस्प किस्से

Raj Rani
Jul 01, 2024

1 जुलाई 1992 को जन्मी रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम है. उनके 32वें जन्मदिन पर यहां जाने उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

2009 में एमटीवी स्कूटी मिस टीन दिवा से रिया ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी. इतना ही नहीं वह शो की पहली रनर-अप भी रही थीं.

रिया अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रहीं थी. जून 2020 में एक्टर की मौत के बाद से ही वह काफी चर्चा में चल रही हैं.

रिया चक्रवर्ती मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करती हैं. उन्होंने एमटीवी इंडिया पर वीजे के रूप में अपना करियर शुरू किया था.

2012 की तेलुगु फिल्म 'तुनीगा तुनीगा' से अभिनय की शुरुआत की और बाद में 2013 में आई हिंदी फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' में दिखाई दीं.

रिया चक्रवर्ती ने कई एमटीवी शो होस्ट किए हैं, जिनमें पेप्सी एमटीवी वासअप, टिकटैक कॉलेज बीट और एमटीवी गॉन इन 60 सेकंड्स शामिल हैं.

2013 में बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद रिया चक्रवर्ती 2014 में फिल्म 'सोनाली केबल' में नजर आईं थीं. उसके बाद से वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

अभिनेता ने 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'दोबारा: सी योर इविल' में कैमियो भूमिकाएं निभाई हैं.

रिया चक्रवर्ती ने 2018 में 'जलेबी' और वाईआरएफ की 'बैंक चो'र (2017) जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

रिया चक्रवर्ती 2020 में भारत की 'सबसे वांछनीय महिलाओं' की सूची में शीर्ष पर थीं.

VIEW ALL

Read Next Story