Dussehra 2023

जानिए दशहरा क्यों है खास और यह कैसे मनाया जाता है ?

Riya Bawa
Oct 23, 2023

'दशहरा' का पर्व इस साल 24 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है.

दशहरा हिन्दू कैलेंडर के अनुसार दशमी तिथि को मनाया जाता है जिसकी वजह से इसे विजयदशमी भी बोलते हैं.

दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक माना जाता है.

भगवान श्रीराम ने रावन का वध कर बुराई को खत्म किया था इसलिए यह दिन दशहरा या विजयदशमी के तौर पर मनाया जाता है.

हिंदू धर्म में 'दशहरा' को बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है.

दशहरे पर रावन, उसके बेटे मेघनाथ और भाई कुम्भकरण के पुतले का दहन किया जाता है.

शास्त्रों के अनुसार इस दिन मां दुर्गा ने 9 दिनों तक राक्षस महिषासुर से मुकाबला कर उसका वध भी किया था.

दशहरे के दिन शस्त्रों की पूजा भी की जाती है. इस दिन शस्त्र और हथियारों की साफ-सफाई कर इन्हें पूजा जाता है.

रावण के बड़े विद्वान और शिव भक्त होने के कारण कई जगहों पर दशहरे वाले दिन रावन दहन से पहले रावन पूजन भी किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story