पूरे देश में आज मनाई जा रही है बकरीद, जानें कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत

Raj Rani
Jun 17, 2024

ईद-उल-अजहा, जिसे बकरा ईद के नाम से भी जाना जाता है, बकरीद पैगंबर इब्राहिम की अल्लाह के प्रति अटूट भक्ति का सम्मान करने के लिए मनाई जाती है.

यह त्यौहार इस्लामी चंद्र कैलेंडर के 12वें महीने जुल हिज्जा में मनाया जाता है, जिसे मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है.

इस अवसर पर मुसलमान एक साथ इकट्ठा होते हैं और भव्यता और उत्साह के साथ त्योहार मनाते हैं.

भारत में ईद-उल-अजहा आज यानी 17 जून को मनाई जा रही है जबकि संयुक्त अरब अमीरात और अन्य अरब देशों में बकरीद 16 जून को मनाई गई.

ईद-उल-अजहा का इतिहास पैगम्बर इब्राहीम के समय से जुड़ा है.

पवित्र कुरान के अनुसार, अल्लाह ने पैगम्बर इब्राहीम को स्वप्न में आदेश दिया कि वे अपनी भक्ति दिखाने के लिए अपने बेटे इस्माइल की बलि दें.

पैगम्बर इब्राहीम ने बिना किसी हिचकिचाहट के आज्ञा पालन करने का फैसला किया. हालांकि, इससे पहले कि वह अपने बेटे की कुर्बानी दे, अल्लाह ने कुर्बानी के लिए एक मेमना(भेड़ का बच्चा) मुहैया करा दिया.

यह अल्लाह की ओर से एक परीक्षा थी, जिसे पैगम्बर इब्राहीम ने पास कर लिया.

तब से मुसलमान ईद-उल-अजहा पर जानवरों की बलि देते आ रहे हैं, यही वजह है कि इस त्यौहार को बकरा ईद के नाम से भी जाना जाता है.

Disclaimer

लेख में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. पूरी जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story