हिमाचल प्रदेश के सबसे रहस्यमयी और अद्धभुत मंदिर

Manpreet Singh
May 11, 2024

Famous Temple Of Himachal Pradesh

आज हम आपको सैर करवाने वाले है हिमाचल प्रदेश के कुछ ख़ास मंदिरों की जो धार्मिक मान्यता के साथ साथ बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट भी है

मनु मंदिर

मनु को मानव जाति का निर्माता भी माना जाता है. भगवान विष्णु ने मछली का अवतार लेकर मनु को चेतावनी दी थी कि बाढ़ आएगी और दुनिया को नष्ट कर देगी, इसलिए मनु को को नाव बनाने को कहा गया.बाढ़ समाप्त होने के बाद वे एक ऋषि बन गए और उस स्थान पर ध्यान किया जहां आज मनु मंदिर है।

हिडिम्बा देवी मंदिर

महाभारत में भीम की पत्नी के रूप में जानी जाने वाली हिडिम्बा देवी का ये मंदिर डुंगरी शहर के पास देवदार पेड़ों से घिरा है. महाराजा बहादुर सिंह ने मंदिर को बनवाया था.

आदि ब्रह्मा मंदिर

आदि ब्रह्मा मंदिर खोखन कुल्लू में स्थित है. ये मंदिर पूरी तरह से लकड़ी, पत्थरों और स्लेट से बना है. ये मंदिर ब्रह्मा की पूजा के लिए समर्पित बहुत कम मंदिरों में से एक है.

पराशर झील

मंडी से 60 किमी की दूरी पर स्थित इस झील पर आइलैंड यानी द्वीप तैरता हुआ दिखता है. आज तक कोई भी इसकी गहराई माप नहीं पाया है.

चामुंडा मंदिर

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में स्थित यह मंदिर चामुंडा देवी को समर्पित है. लोगों का मानना है कि चामुंडा देवी ने यहां तपस्या की थी.

नैना देवी मंदिर

सोलन जिले में स्थित नैना देवी को समर्पित यह मंदिर प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है.

शिकारी देवी मंदिर

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित शिकारी देवी का यह मंदिर ऊँची पहाड़ी पर स्थित है.

बृजेश्वरी देवी मंदिर

इस मंदिर में बृजेश्वरी देवी की पूजा होती है. यह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है.

VIEW ALL

Read Next Story