शराब पीने से हो रहा है लिवर खराब, जानिए क्या हैं इसके लक्षण
Rajan Nath
Sep 30, 2023
Fatty Liver Symptoms:
शराब पीने वाले लोगों में आमतौर पर फैटी लिवर डिसीज पाई जाती है.
Fatty Liver news:
फैटी लिवर डिसीज में लिवर की कोशिकाओं में सूजन आ जाती है जिसकी वजह से लिवर अच्छे से काम करना बंद कर देता है.
What are Fatty Liver Symptoms:
आइये जानते है एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिसीज के लक्षण।
Swollen Feet:
फैटी लिवर डिसीज के रोगी के पैरों में सूजन आ जाती है और उन्हें पैरों में दर्द का सामना भी करना पड़ सकता है.
Loss of Appetite:
लिवर में सूजन के कारण मरीज को भूख लगना भी कम हो जाती है.
Abdominal Pain:
पेट में दर्द होना फैटी लिवर का सबसे बड़ा लक्षण है.
Weight Gain:
लिवर में सूजन की वजह से मरीज़ का वजन भी अचानक से बढ़ने लगता है जिसे फैटी लिवर डिसीज का एक एहम लक्षण माना गया है.
Yellowing of Skin:
फैटी लिवर डिसीज का एक बड़ा लक्षण यह भी है कि मरीज़ का शरीर और आँखों के आस पास की स्किन पीली पड़ जाती है.
Liquor facts in Hindi:
एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिसीज को रोकने या फिर ठीक करने के लिए शराब पीना बंद करने के साथ-साथ अधिक चीनी या नमक का खाना, तला-भुना खाना, चिकनी और मैदा खाने से बचें