'द रिज शिमला' शिमला की एक बेहद खूबसूरत सड़क है. यह सड़क काफी खुली और साफ-सुथरी है. यह मॉल रोड के किनारे स्थित है. यहां से आपको बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंखलाओं के नजारे देखने को मिल जाएंगे.
Poonam
Oct 03, 2023
कुफरी भी शिमला की खूबसूरत जगह है. यह 2510 मीटर की ऊंचाई पर हिमालय की तलहटी में स्थित है. एडवेंचर शौकीनों के लिए यह जगह काफी अच्छी है.
शिमला से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित 'जाखू हिल' शिमला के बेस्ट हिल स्टेशन में शामिल है. यह हिल स्टेशन सबसे ऊंची चोटी है. यह प्रकृति प्रेमियों के साथ ही तीर्थयात्रियों के लिए काफी प्रसिद्ध है.
क्राइस्ट चर्च शिमला की बेहद खूबसूरत जगह है. इस चर्च में बना क्लॉक टॉवर और शीशे की खिड़कियां लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं. इस चर्च में भारत का सबसे बड़ा पाइप अंग भी लगा है.
शिमला की समर हिल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है. इसे पॉटर्स हिल भी कहा जाता है. यह समुद्र तल से 1283 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके चारो ओर हरियाली ही हरियाली है.
'चैल' शिमला का एक अद्भुत हिल स्टेशन है. यह शिमला से 44 किमी की दूरी पर है. खास बात यह है कि यहां दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान भी है.
शिमला राज्य संग्रहालय भी यहां की प्रसिद्ध जगह है. हिमाचल राज्य संग्रहालय और पुस्तकालय के लिए जाना जाता है. इस संग्रहालय को साल 1974 में बनाया गया था.
शिमला राज्य संग्रहालय में कई निर्माण सांस्कृतिक समृद्धि संरक्षित हैं. यह अपने आप में अतीत को समाए हुए है. यहां कई पुरानी पेंटिंग्स, मूर्तियां, सिक्कों का संग्रह और हस्तशिल्प भी हैं.