सर्दियों में आखिर क्यों बदल रहा है उंगलियों का रंग?

Riya Bawa
Nov 30, 2024

सर्दियों में अक्सर हाथ- पैर सूजने लगते है जिस कारण वे अपना रंग भी बदलते है.

हाथ- पैर सूजने के साथ- साथ वे लाल भी होने लगते है जिसे आमतौर पर चिलब्लेंस कहा जाता है.

यह समस्या ज्यादातर सर्दियों में ज्यादा ठंड बढ़ने के कारण हो जाती है.

इस समस्या में ज्यादातर उंगलियां सूज जाती है, लाल हो जाती है और उनमें खूजली होने लगती है.

चलिए जानते है आखिर क्यों सर्दियों में यह समस्या होने लगती है, क्या है इसका इलाज...

Effect on Blood Circulation

ठंड में ब्लड सर्कुलेशन का प्रभाव धीमा हो जाता है जिस कारण हाथ- पैर में सूजन बढ़ जाती है.

Sudden Changes in Temperature

आजकल मौसम में बदलाव होने के कारण त्वचा और नसों पर दबाव पड़ता है.

Turmeric and Mustard Oil

एक चम्मच हल्दी को गर्म सरसों के तेल में मिलाकर उंगलियों पर लगाएं.

Coconut Oil and Camphor

नारियल के तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाएं और जहां पर सूजन है उधर मालिश करें.

Aloe Vera Gel

एलोवेरा जेल आपके हाथ- पैर में ठंडक पहुंचाती है और त्वचा को मुलायम होती है.

Rock salt in Hot Water

एक टब में गुनगुने पानी में सेंधा नमक डालें इसमें 10-15 मिनट के लिए हाथ-पैर डाल के रखे.

Disclaimer

खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story