12 की उम्र में बनाया पहला सॉफ्टवेयर, आज हैं अरबपति

Mark Zuckerberg

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप ऐसी मोबाइल एप्स हैं जिन्हे आज के समय में हर कोई इस्तेमाल करता है. इन तीनो की बागडोर एक ही व्यक्ति के पास है जिसका नाम है- मार्क जुकरबर्ग

जन्म

आज मार्क अपना जन्मदिन मना रहें हैं. मेटा के सीईओ और फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को अमेरिका के न्यूयोर्क में हुआ.

12 की उम्र में बनाया पहला सॉफ्टवेयर

मार्क को बचपन से ही कंप्यूटर्स में रूचि थी और अपना पहला प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर 12 साल की उम्र में बना लिया था.

हॉस्टल में बनाया फेसबुक

हॉस्टल में मित्रों के साथ मिलकर फोटो अपलोड करने वाली वेबसाइट बनाई जिसे बाद में फेसबुक नाम दिया.

माइक्रोसॉफ्ट से आया था जॉब ऑफर 

पढ़ाई के दौरान माइक्रोसॉफ्ट और एओएल जैसी बड़ी कंपनियों के उनको जॉब ऑफर आए लेकिन उन्होंने नौकरी को ठुकरा दिया.

Yahoo का ऑफर ठुकराया

याहू ने जुलाई 2006 में फेसबुक को 7100 करोड़ रुपए में खरीदने का ऑफर दिया था लेकिन मार्क ने इसे ठुकरा दिया.

इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ख़रीदा

अप्रैल 2012 में 7,100 करोड़ रुपए में इंस्टाग्राम ख़रीदा और अक्टूबर 2014 में 1.34 लाख करोड़ रुपए में वॉट्सऐप को भी खरीद लिया.

Social Media King

उन्हें सोशल मीडिया किंग के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वॉट्सऐप को खरीदना इतिहास की सबसे महंगी डील थी.

फेसबुक का रंग नीला क्यों?

मार्क को कलर ब्लाइंडनेस है और वे लाल और हरे रंग को नहीं देख पाते हैं. यही कारण है कि फेसबुक का रंग नीला है.

Net Worth

2023 की फोर्ब्स रिपोर्ट के अनुसार मार्क 111.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सातवें सबसे अमीर इंसानों की सूची में शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story