भारत में कई खौफनाक जगहें है जहां जाने से डर लगता है

Riya Bawa
May 10, 2024

भानगढ़ का किला

राजस्थान के अलवर जिले में मौजूद ये भूतहा किला के नाम से प्रसिद्ध है। असामान्य गतिविधियों के कारण सरकार ने सूरज डूबने के बाद वहां जाने पर रोक लगा रखी है।

कुलधरा गांव, राजस्थान

कहा जाता है की साल 1825 में कुलधरा और आस पास के 83 गांव के लोग एकाएक अंधेरे में गायब हो गए थे।

मुकेश मिल्स, मुंबई

मुंबई के कोलाबा समुद्र के पास स्थित यह जगह पैरानॉर्मल गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है।

जीपी ब्लॉक, मेरठ

लोगों का कहना है कि उन्होंने यहाँ चार लोगो को मोमबत्ती की रौशनी में बैठे देखा है। ये यूपी के डरावने स्थानों में शुमार है।

रामोजी फिल्म सिटी, तेलंगाना

फिल्म सिटी रामोजी निजामों की युद्ध की जमीन पर बनी है। कहा जाता है की मरे हुए सैनिकों की आत्मा आज भी वहां भटकती है।

अग्रसेन की बावली, दिल्ली

लोगों का मानना है की यहाँ अजीब आवाजें सुनाई देती है और इस बावली के काले पानी से सम्मोहित होकर लोग आत्महत्या कर लेते थे।

पुणे का शनिवारवाड़ा

इस किले का नाम बाजीराव पेशवा से जुड़ा है। लोगो का कहना है की रात को यहाँ चीखें सुनाई देती है। रात को यहाँ जाना मना है।

दुमस तट , गुजरात

पहले इस स्थान पर लाशों को दफनाया जाता था। लोगों का मानना है कि अगर आपके पास कोई नहीं होगा तो भी आपको फुसफुसाहट सुनाई देती है।

गोलकुंडा किला, हैदराबाद

13वीं शताब्दी में बने इसे किले में रानी तारामती की आत्मा रहती है जिसे अपने मरे हुए पति के साथ दफना दिया गया था

जमाली-कमली मस्जिद, दिल्ली

लोगों का मानना है कि इस मस्जिद में जिन्न रहते है और वहां होने वाली असामान्य घटनाओं के कारण लोग वहां जाने से कतराते हैं Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी और सूचना केवल तथ्यों पर ही आधारित है. ZeePHH इसकी पुष्टि नहीं करता

VIEW ALL

Read Next Story