IPL 2008

IPL 2008 में शुरू हुआ और शेन वार्न के नेतृत्व में RR ने रोमांचक फाइनल में CSK के खिलाफ पहला IPL खिताब जीता था.

Manpreet Singh
May 26, 2024

IPL 2009

इस वर्ष डेक्कन चार्जर्स ने फाइनल मुकाबले में RCB को हराकर IPL का खिताब अपने नाम किया था.

IPL 2010

CSK ने फाइनल मैच में MI को उन्हीं के घर में हराकर IPL ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज किया था.

IPL 2011

इस साल एक बार फिर CSK विजयी रही, उन्होंने RCB के खिलाफ अपना फाइनल मुकाबला जीता था.

IPL 2012

KKR ने CSK के खिलाफ अपना पहला IPL खिताब जीता.

IPL 2013

इस वर्ष MI ने CSK को फाइनल मुकाबले में हराया था.

IPL 2014

KKR दूसरी टीम थी जिसने एक से अधिक बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.

IPL 2015

MI ने दूसरी बार CSK को फाइनल मुकाबले में हराकर IPL ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज किया था.

IPL 2016

SRH फाइनल में RCB के खिलाफ 8 रनों से जीत हासिल करती है. इसी वर्ष विराट कोहली ने IPL में सर्वाधिक रन बनाए थे.

IPL 2017

मुंबई इंडियंस ने फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ 1 रन से जीत हासिल की थी.

IPL 2018

CSK मुंबई के मैदान में SRH को फाइनल मुकाबले में हराकर तीसरी बार IPL ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज करती है.

IPL 2019

इस साल MI की भिड़ंत एक बार फिर से CSK से होती है जहां MI चौथी बार IPL ट्रॉफी उठाती है.

IPL 2020

फाइनल मुकाबला मुंबई और दिल्ली के बीच खेला गया था. MI ने यह मैच 5 विकेट से जीता था.

IPL 2021

2021 के फाइनल मुकाबले में CSK ने KKR को 27 रनों से हराया था. इस साल IPL दुबई में खेला गया था.

IPL 2022

IPL 2022 का फाइनल मैच GT और RR के बीच खेला गया, जहां GT ने 7 विकेट से मैच जीत लिया.

IPL 2023

CSK ने फाइनल मुकाबले में GT को हराकर पांचवी बार IPL का खिताब अपने नाम किया था.

IPL 2024

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला SRH और KKR के बीच 26 मई को खेला जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story