50 की हुई करिश्मा, यहां जाने उनके एक्टिंग करियर से लेकर शादी-अफेयर्स के बारे में
Raj Rani
Jun 25, 2024
Karisma Kapoor
करिश्मा कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं जो आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहीं है.
Karisma Kapoor Start Of Career
फिल्मी करियर की बात करें तो करिश्मा ने 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था.
Karisma Kapoor 1st Movie
करिश्मा की पहली मूवी प्रेम कैदी थी जो 1991 में रिलीज हुई थी.
Karisma Kapoor 1st Hit Movie
1992 में आई 'जिगर' फिल्म से करिश्मा को बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली थी. इस फिल्म में अजय देवगन करिश्मा के साथ मेन लीड में नजर आए थे.
Karisma Kapoor Hit Movies
इसके बाद करिश्मा ने 'राजा बाबू', 'राजा हिंदुस्तानी', 'हीरो नंबर वन', 'कुली नंबर वन', 'बीवी नंबर वन', 'साजन चले ससुराल', 'जीत', 'दिल तो पागल है' आदि जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया था.
Karisma Kapoor End Of Acting
करिश्मा ने 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है लेकिन वर्ष 2003 के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था.
Karisma Kapoor In Reality Shows
करिश्मा ने 'नच बलिए' जैसे कई रियलिटी शो में जज की भूमिका भी निभाई है.
Karisma Kapoor Net Worth
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करिश्मा कपूर के पास 87 करोड़ रुपए की संपत्ति है. अभी इसका इनकम सोर्स एड्स और मॉडलिंग है.
Karisma Kapoor Affairs
निजी जिंदगी की बात करें तो करिश्मा का नाम अजय देवगन, गोविंदा सहित कई एक्टर के साथ जोड़ा गया था. अभिषेक बच्चन के साथ उनकी सगाई भी टूट गई थी.
Karisma Kapoor Marriage
वर्ष 2003 में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की पर 2016 में इनका डिवोर्स हो गया था.