सबको हंसाने वाली स्टैंड-अप कॉमेडियन उपासना सिंह का आज जन्मदिन

Riya Bawa
Jun 29, 2024

Upasana Singh

उपासना सिंह एक हिंदी और पंजाबी भाषा की अभिनेत्री और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. आज 49 जन्मदिन मना रही है

Upasana Singh Birthday

पापुलर एक्ट्रेस और कॉमेडियन उपासना सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है.

Upasana Singh Birthday

उपासना सिंह का जन्म 29 जून 1975 में होशियारपुर में हुआ. उपासना सिंह दो बहने है उनकी बहन का नाम अनुष्पाल इब्राहिम है.

Childhood

उपासना सिंह मात्र 7 वर्ष की थीं तब वह स्कूल की ओर से दूरदर्शन पर प्रोग्राम देती थी.

Education Qualification

उपासना सिंह ने ड्रामेटिक आर्ट में मास्टर डिग्री पंजाब यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है.

Upasana Married life

उपासना सिंह की शादी 2009 में फिल्म अभिनेता नीरज भारद्वाज से हुई. शादी के कुछ सालों के अंदर दोनों में अनबन हो गई और व पिछले 6 साल (2012) से अलग रहे है.

Upasana Television Show

उपासना सिंह का पहला टेलीविजन शो 1997–2000 जय हनुमान था जिसमे उन्होंने मोहिनी का किरदार निभाया.

Upasana First movie

उपासना सिंह की पहली फिल्म 1988 में ‘बाई चाली सासरीये’ थी जिसमे उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया.

Upasana Top Movies

अदाकारा ने 'डर', 'लोफर', 'इश्क-विश्क', 'हंगामा', 'हलचल', 'एतराज' और 'जुड़वां-2' सहित और भी फिल्मों में काम किया.

Upasana Famous serial

उपासना सिंह सोनपरी', 'मायका', 'राजा की आएगी बारात' जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.

Upasana Singh Punch line

फिल्म 'जुदाई में उपासना सिंह को अब्बा डब्बा जब्बा' मिली थी. इस किरदार और डायलॉग से वह काफी फेमस हुई.

VIEW ALL

Read Next Story