Mata Chintpurni Mandir news:

शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी प्रवेश द्वार पर बनने वाले गेट का हुआ शिलान्यास

Rajan Nath
Sep 11, 2023

Mata Chintpurni Temple news:

विश्व शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी प्रवेश द्वार पर बनने वाले गेट का शिलान्यास विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने किया

Mata Chintpurni Mandir Entry Gate:

बता दें कि गेट बनाने के लिए खर्च होने 73 लाख की राशि का खर्चा एमआरसी ग्रुप वहन करेगा।

Himachal Pradesh news in Hindi:

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी प्रवेश द्वार पर बनने वाले गेट की ऊंचाई 45 फुट होगी.

Mata Chintpurni Mandir Entry Gate:

इसकी चौड़ाई एक तरफ 37 फीट और दूसरी तरफ 31 फीट होगी।

Mata Chintpurni Mandir Gate:

इस दौरान गेट के शिखर पर पीतल का गुंबद बनाया जाएगा और गेट की फाउंडेशन को आरसीसी से बनाया जाएगा।

Mata Chintpurni Mandir Gate news in Hindi:

गेट के ऊपर जयपुर के पत्थरों की जयपुर के कारीगरों द्वारा नक्काशी की जाएगी और इसके अलावा डेकोरेशन लाइट्स भी लगाई जाएगी।

Mata Chintpurni Mandir news:

इस कार्य को 9 महीने में पूरा करने का टारगेट रखा गया है।

VIEW ALL

Read Next Story