Mata Sita AI images: देखें AI द्वारा बनाई गई माता सीता कि यह तस्वीरें

Ravinder Singh
Jun 19, 2023

राजा जनक की पुत्री होने के नाते मां सीता को जानकी के नाम से भी जाना जाता था

तुलसी दास जी ने यह भी लिखा है की रावण माता सीता के हरण के पश्चात उन्हें अपने पुष्प विमान पर लंका लेके गया था

माता सीता के हरण के पश्चात देवता इंद्र ने ऐसी खीर बनाकर माता सीता को खिलाई जिसके कारण उन्हें लंका में भूख प्यास नहीं लगती थी

लंका से वापस आने के बाद माता सीता को देनी पड़ी थी अग्निपरीक्षा

तुलसी दस द्वारा लिखी रामचरित्र मानस में माता सीता का जिक्र कुल 147 बार हुआ है

माता सीता को धरती मां की पुत्री भी बोला जाता है क्योंकि उनका जनम धरती की गोद से ही हुआ था

अपने पुत्रों — लव और कुश — के पिता श्री राम से मिलन के बाद धरती में समां गईं थी माता सीता

VIEW ALL

Read Next Story