मानसून में सीलन से है परेशान तो आज ही घर पर करें ये काम

Riya Bawa
Jul 01, 2024

Humidity

मानसून के दौरान घर में नमी बढ़ने से घर में रखें हुए सामानों में से गंध आने लगती है.

Home Remedies

आइए उन घरेलु नुस्खों के बारे में जानते है जिससे घर की नमी को दूर कर सकते है.

Dehumidifier

हवा से अतिरिक्त नमी हटाने के लिए Dehumidifier में इन्वेस्ट करें. ये एक एयर कंडीशनिंग डिवाइस है जो हवा में नमी के स्तर को कम करता है.

Windows and Exhaust Fans

जब बारिश न हो रही हो तो खिड़कियां खुली रखें और किचन में एग्जॉस्ट फैन का उपयोग करें.

AC Units

एयर कंडीशनर का उपयोग करें क्योंकि ये humidity के स्तर को कम करने में भी मदद करता है.

Charcoal or Silica Gel

अपने घर के विभिन्न क्षेत्रों में नमी सोखने वाली सामग्री जैसे सक्रिय चारकोल या सिलिका जेल के पैकेट रखें.

Rock Salt

नमी वाले क्षेत्रों में सेंधा नमक के कटोरे रखें क्योंकि यह हवा से नमी को Absorb कर लेता है.

Plants

घर के अंदर पौधों की संख्या कम रखें क्योंकि वे हवा में नमी छोड़ते हैं.

Neem

नीम के एंटीफंगल गुण घर से फंगस और सीलन की बदबू कम करने में मददगार साबित हो सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story