पहाड़ों में जाने का सोच रहे है तो ये समान रखना ना भूले

Riya Bawa
Jun 30, 2024

Travling In Mountains

गर्मियों के मौसम में भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन है जहां पर अपनी छुटियां मना सकते हैं.

Mountain Vacation Packing

अक्सर हमें समझ नहीं आता है कि हम क्या सामान लेकर जाएं और पैकिंग कैसे करें .

Packing Tips

आइए जानते है पहाड़ो में जाते समय क्या क्या सामान ले जाना जरूरी है .

Shoes

पहाड़ों में कई रास्ते खराब व टूटे-फूटे होते है ऐसे में स्लीपर या सैंडल की जगह शूज पहनकर ही जाए.

Power Bank

मोबाइल डाउन होने के समस्या से बचने के लिए पॉवर बैंक हमेशा अपने पास रखे.

Torch

लाइट की सुविधा ना होने पर आप टॉर्च की मदद से अंधेरे से बच सकते है.

Extra Bag

पहाड़ी इलाकों में जब भी घूमने जाएं अपने साथ एक्स्ट्रा बैग और प्लास्टिक बैग जरूर रखें ताकि आपको सामान और गीले कपड़ों रखने में आसानी हो.

Medicine

जब भी पहाड़ों पर घूमने जाएं अपने साथ कुछ जरूरी दवाइयां जैसे सिर दर्द, बुखार, उल्टी की दवाई जरूर रखें.

Snacks

पहाड़ों पर दूर-दूर तक कोई दुकान नहीं होती तो ऐसे में अपने साथ हल्के स्नैक्स, नमकीन, चिप्स, बिस्कुट ज़रूर रखें.

Garam Kapde

पहाड़ो में कभी भी बर्फबारी हो सकती है ऐसे में खुद को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़ों की पैकिंग सबसे पहले करें.

VIEW ALL

Read Next Story