इन मूलांक वालों को हो सकती है धन की हानि, जानिए अपने मूलांक के हिसाब से अपना आज का राशिफल

Rajan Nath
Jun 29, 2023

मूलांक 1 का आज का राशिफल

आज का दिन आप से अधिक मेहनत करवाएगा और दिन की शुरुआत इतनी ख़ास नहीं होगी लेकिन दिन के अंत तक सुखद परिणाम मिलेंगे

मूलांक 2 का आज का राशिफल

कार्य क्षेत्र में आपको कुछ नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जो कि आपके भविष्य में लाभ का कारण बन के सामने आएगा. आज गाय को चारा ज़रूर खिलाएं

मूलांक 3 का आज का राशिफल

आज व्यापार में लाभ देखने को मिलेगा और कोई पुराना अटका धन भी वापस मिल सकता है. परिवार के साथ आपसी प्रेम बरकार रहेगा

मूलांक 4 का आज का राशिफल

आज आपको अपने स्वास्थ का ध्यान रखना चाहिए और बाहर का ख़ाना खाने से बचें. पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है

मूलांक 5 का आज का राशिफल

आज आपको धन में नुक़सान भी हो सकता है और आज किसी भी तरह का निवेश ना करें. इसी तरह आज किसी से भी उधार का लेन देन ना करें तो बेहतर होगा

मूलांक 6 का आज का राशिफल

किसी भी तरह नये कार्य में अपना पैर ना फंसाएं वरना नुक़सान देखना पड़ सकता है. शिव लिंग पर जल अर्पण करें

मूलांक 7 का आज का राशिफल

आज कहीं दूर यात्रा के लिए जा सकते हैं. आज का दिन धार्मिक व आध्यात्मिक भरा होगा और आज सफ़ेद रंग की क़मीज़ पहना शुभ साबित होगा\

मूलांक 8 का आज का राशिफल

आज के दिन भाग्य आपका अच्छा साथ निभाएगा और अगर आप कुछ नये कार्य को सिद्ध करना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिये शुभ साबित हो

मूलांक 9 का आज का राशिफल

आज का दिन आपके जीवन में कुछ बदलाव ला सकता है परंतु चिंतित ना हों वह भविष्य में सुखद साबित होंगे. परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे

VIEW ALL

Read Next Story