कौन है ईमान खलीफा? जिसने ओलंपिक में खड़ा किया विवाद, बेईमानी के लग रहे आरोप

Raj Rani
Aug 02, 2024

अल्जीरियाई मुक्केबाज ईमान खलीफा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 66 किलोग्राम के मैच में इटली की एंजेला कैरिनी को हराकर बड़ी बहस छेड़ दी है.

अल्जीरियाई मुक्केबाज को केवल 46 सेकंड का समय लगा और कैरिनी ने मुकाबला छोड़ दिया तथा आंसू बहाते हुए रिंग से बाहर चले गए.

इससे पहले, टेस्टोस्टेरोन और लिंग पात्रता परीक्षणों में असफल होने के बाद खलीफ को विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

इस जीत पर जे.के. रोलिंग और एलन मस्क जैसे कई प्रमुख लोगों ने प्रतिकूल टिप्पणियां कीं, जिन्होंने खलीफ के लिंग पर सवाल उठाया है.

सोशल मीडिया पर ऐसी कई टिप्पणियों के कारण इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी(IOC) को इमान खलीफ का समर्थन करना पड़ा.

आईओसी ने कहा कि संबंधित एथलीट पहले भी अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ द्वारा मनमाने निर्णय का विषय रहे हैं.

आईओसी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने कहा, "ये एथलीट कई वर्षों से कई बार प्रतिस्पर्धा करते आ रहे हैं, वे अभी-अभी नहीं आए हैं, उन्होंने टोक्यो में भी प्रतिस्पर्धा की है."

VIEW ALL

Read Next Story