Priyanka Chahar Choudhary News: प्रियंका चाहर चौधरी बनी 'गुलाबो'!

बिग बॉस 16 की कन्टेंस्टन्ट प्रियंका चाहर चौधरी के नए लुक ने किया लोगों को हैरान!

Rajan Nath
May 25, 2023

एक्ट्रेस के नए अंदाज़ ने बटोरी खूब तारीफें, लोगों ने दिलों से भर दिया कमेंट सेक्शन! आस्थेटिक ब्यूटी कहकर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

'लाइट पिंक' कलर की ड्रेस में नज़र आई प्रियंका और बालों का बनाया बन. एक्ट्रेस ने इस ड्रेस में दिख रहे अपने बोल्ड लुक से प्रशंसकों का दिल जीत लिया और लोगों से उनको बहुत प्यार मिल रहा है.

इसके साथ ही उनकी सबसे खास दोस्त 'टीना दत्ता' ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किया और 'कहा "उफ़" एक्ट्रेस को हल्के मेकअप लुक के साथ लोगों ने कहा ''ब्यूटीफुल एंजल ऑन द अर्थ।'

लोगों ने प्रियंका की सुंदरता को देखकर कहा ''सुंदरता सिर्फ एक शब्द है, जिसे आप बेहतर ठहराते हैं".

बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी ने बिग बॉस 16 के दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं थी और शो के फाइनलसिट्स में से एक थीं.

गौरतलब है कि प्रियंका चाहर चौधरी को उसके बेबाक अंदाज़ और उसकी अदाओं के लिए जाना जाता है.

प्रियंका चाहर चौधरी ने बिग बॉस 16 के बाद भी अपनी अदाओं से सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों का दिल जीता हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story