इस बार वित्तमंत्री हरपाल चीमा हाथ से बनाई गई फुलकारी से बने कवर में बजट लेकर पहुंचे।

Riya Bawa
Mar 05, 2024

वर्ष 2024-25 के लिए 2,04,908 करोड़ का बजट, पहली बार पंजाब का बजट 2 लाख करोड़ के पार पहुंचा

Punjab Budget 2024

पंजाब विधानसभा में वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने साल 2024-25 का बजट पेश कर दिया है. CM मान ने पंजाब बजट पेश करने पर हरपाल चीमा को दी बधाई

Health Budget 2024

स्वास्थ्य के लिए 5,264 करोड़ रुपये का बजट रखा गया, आम आदमी क्लिनिक के लिए 249 करोड़ रुपये रखे गए

Farmers Budget 2024

बिजली विभाग के लिए 7,780 करोड़ रुपये रखे गए हैं, किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 9,330 करोड़ रुपये का बजट

Roads Budget

सड़कों और पुलों के लिए 2,695 करोड़ रुपये का बजट

Women budget

महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा के लिए 450 करोड़ का बजट

e-bus service

जालंधर, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में ई-बस सेवा शुरू होगी

Sports Budget 2024

खेलों के लिए 272 करोड़ रुपये का बजट, स्पोर्ट्स नर्सरी बनाई जाएंगी

VIEW ALL

Read Next Story