भारत के बाद कनाडा में सबसे ज्यादा सिख पाए जाते हैं. पंजाबियों की संख्या कनाडा की आबादी का एक बड़ा हिस्सा है.
4% Indian in Canada:
कनाडा की जनसंख्या 3.70 करोड़ है, जिसमें से 4 फीसदी यानी 16 लाख भारतीय हैं.
Sikh Population in Canada:
16 लाख भारतीयों की बात की जाए तो वर्तमान में 7,70,000 पंजाबी वहां रहते है.
When did Punjabis migrate to Canada?
1897 में हांगकांग के सैनिक ब्रिटिश कोलंबिया से गुज़र रहे थे, जिनमें कुछ पंजाबी शामिल थे. उस दौरान इंग्लैंड की महारानी विक्टोरिया की डायमंड जुबली सेलिब्रेशन पर उन्हें बुलाया गया था.
First Sikh in Canada:
उन सैनिकों में से एक घुड़सवार मेजर केसर सिंह कनाडा की सुविधाएं देखते हुए वहां बस गए थे। मेजर केसर सिंह को वहां बसने वाला पहला सिख कहा जाता है.
Major Kesar Singh:
उनके बसने के बाद वहां रहने के लिए अन्य सैनिक भी आने लगे और जब उन सैनिकों ने वापिस पंजाब जाकर कनाडा के बारे में बताया तो अन्य लोग भी वहां जाने के लिए दिलचस्पी लेने लगे.
Punjabis in Canada:
तभी से लोगों का रोजगार और शैक्षणिक सुविधाएं लेने के लिए कनाडा में जाना शुरू हुआ.
Where does most Punjabis live in Canada?
कनाडा में अधिक पंजाबी ओंटारियो, ब्रिटिश कोलंबिया, अल्बर्टा, ब्रैम्पटन, सरे, कैलगरी और एबॉट्सफ़ोर्ड शहरों में रहते हैं.