चावल के पानी का हर दिन चेहरे पर करें इस्तेमाल, दूर होंगे दाग-धब्बे और टैनिंग!

Muskan Chaurasia
Sep 13, 2024

Face mask recipe:

अपने चेहरे की चमक और उससे सुदंर बनाने के लिए हर कोई कुछ ना कुछ अपने चेहरे पर लगाता है.

How to Remove Tan:

ऐसे में हम लेकर आए हैं चावल के कुछ ऐसे टिप्स जिसे यूज करके आप अपने चेहरे से दाग-धब्बे दूर कर सकते हैं.

बता दें, चावल और आलू से तैयार फेस मास्क आपके चेहरे से टैनिंग दूर में मदद करता है.

इसके लिए आपको उबले चावल का पानी पूरे फेस पर अप्लाई कर लेना है. इसके बाद दो आलू की स्लाइस को चेहरे पर 1 मिनट तक मसाज करना है.

वहीं, साफ पानी से चेहरे को धोने के बाद आप टोनर का इस्तेमाल करें. इसे आप एक रात पहले ही बना लें.

आप चावल को साफ पानी में डालकर पूरी रात छोड़ दें. इसके बाद जब भी आप ये फेस पैक लगाए. उसके बाद इस चावल के पानी की यूज करें.

इस फेस मास्क और पानी को आप 3 दिन तक अप्लाई करें. इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा.

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story