22 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, जानें सावन सोमवार के व्रत में क्या खाएं

Muskan Chaurasia
Jul 17, 2024

Sawan Somwar Vrat:

22 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है. महादेव के भक्तों को इस महीने का काफी इंतजार रहता है.

Sawan 2024 Date:

पंचांग के अनुसार, सावन की शुरुआत सोमवार 22 जुलाई से होगी और समापन 19 अगस्त, सोमवार को होगा.

Sawan Somawar 2024:

इस बार सावन की शुरुआत और समापन दोनों ही सोमवार के दिन हो रहा है. इसलिए इस साल का सावन काफी शुभ माना जा रहा है.

Sawan 2024:

वहीं, तमाम लोग सावन के सभी सोमवार पर व्रत रखते हैं. अगर आप भी व्रत रखने का सोच रहे तो जान लें कि आपको व्रत में क्या खाना चाहिए.

Sawan Fruit:

व्रत के दौरान आप फल खा सकते हैं. जैसे सेब, केला, अंगूर और मौसमी फल आदि.

Sawan Vrat Drink:

आप नारियल, दही और दूध भी व्रत के दिन खा सकते हैं. इसे खाने से आपका व्रत नहीं टूटेगा.

Sawan Vrat Food:

वहीं, आप लौकी या कद्दू की सब्जी भी बनाकर खा सकते हैं. इसमें आप ध्यान रखें कि मसालों का इस्तेमाल ना करें.

Sabudana Khichdi:

साबूदाने की खिचड़ी या खीर भी व्रत में खाया जा सकता है.

कुछ भी खाते वक्त आपको ये ध्यान रखने की जरूरत है कि व्रत के दौरान आप सिर्फ सेंधा नमक ही इस्तेमाल करें.

Sawan Vrat Aalu Recipe:

वहीं, उबले हुए आलू, आलू की टिक्की भी आप व्रत में बनार खा सकते हैं. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story