शिमला की समर हिल्स जहां से आपको सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक हर पल का नजारा देखने को मिल जाएगा.

Poonam
Aug 30, 2023

शिमला का द स्केंडल पॉइंट भी काफी अच्छी जगह है. लवमेट्स के लिए यह जगह काफी अच्छी है. यहां से आपको सूरज ढ़लते हुए दिख जाएगा.

द शिमला स्टेट म्यूजियम में आपको शिमला की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी चीजें देखने को मिल जाएंगी.

चाडविक फॉल्स का ऊंचा झरना यहां आने वाले यात्रियों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है. यह काफी शांत और सुंदर जगह है.

अगर आप खरीददारी के शौकीन हैं तो आप शिमला के मॉल रोड़ जा सकते हैं. यहां आपको हस्तशिल्प खूबसूरत चीजें मिल जाती हैं.

क्रिस्ट चर्च जो कि काफी पुरानी चर्च है. यह उत्तर भारत का दूसरा सबसे प्राचीन चर्च है. अगर आप अकेले बैठकर मानसिक संतुलन चाहते हैं तो यह काफी जगह है.

शिमला के पास स्थित कुफरी जो कि एक छोटा पहाड़ी क्षेत्र है यहां यात्री ट्रैकिंग और हाईकिंग के लिए आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story