नए जूतों ने काट लिए पैर तो जानें 6 आसान टिप्स

Sep 08, 2024

अक्सर पैरों में छाले पड़ने के कारण से हमारे नई फुटवि‍यर की खुशी दुख में बदल जाती है

पैरों के कटने के कारण कुछ दिन तो हम ढंग से चल भी नहीं पाते

अक्सर लोग पैरों में कट लगने के कुछ समय बाद फिर से पैरों में बैंडेज लगा के पहन लेते है

कई बार तो इतनी तकलीफ बढ़ जाती है कि दूसरा कोई फुटवि‍यर ढंग से नहीं पहन पाते

अब आपको कोई भी नया फुटवियर पहने से पहले सोचना नही पड़ेगा, जानें शू बाईट के कुछ उपाय

Gram flour & curd scrub

2 चम्मच बेसन इसमें 1 चम्मच दही,आधा नींबू का रस मिलाएं पैरों को गीला करके बेसन और दही का स्क्रब लगाएं

Aloe vera gel

एलोवेरा को अपने पैरों के छालो में लगाएं ऐलोवेरा जेल स्किन पर किसी भी तरह के जलन, खुजली को ठीक करता है

Toothpaste

टूथपेस्‍ट छालों को ठीक करने में काफी सहायक होता है

Honey

शहद घाव को जल्दी हील करता है अगर आपके पैर कट जाए तो शहद बहुत ही फायदेमंद होता है

Coconut oil

जहां पर आपके पैर में कट लगा है वहां पर पर नारियल का तेल लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story