बेस्ट फ्रेंड सोनाक्षी की शादी में पहुंचे हनी सिंह ने दूल्हे को दी वार्निंग, कहा 'देख लेंगे...'
Riya Bawa
Jun 24, 2024
Sonakshi-Zaheer Reception
अपनी बेस्ट-फ्रेंड सोनाक्षी सिन्हा को बधाई देने पहुंचे हनी सिंह ने दूल्हे जहीर इकबाल से किया वार्न, कहा 'मेरी दोस्त को खुश रखना वरना.. '
सोनाक्षी-ज़हीर वायरल वीडियो
सोनाक्षी और ज़हीर की रिसेप्शन पार्टी की काफी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है जो की बहुत वायरल हो रही हैं.
सोनाक्षी और जहीर की ग्रैंड रिसेप्शन
केक कटिंग से पहले अपनी पहली फिल्म 'दबंग' के गाने 'मस्त मस्त नैन' पर सोनाक्षी - जहीर ने किया रोमांटिक डांस
हनी सिंह आए इंडिया
अपनी जिगरी दोस्त सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शिरकत करने के लिए हनी सिंह काफी सालों बाद स्पेशल लंदन से इंडिया आए और जश्न में चार चांद लगा दिए.
हनी सिंह लाइव
हनी सिंह ने अपनी दोस्त की शादी में लाइव परफॉर्म करके जश्न में चार चांद लगाए
सोशल मीडिया पर अपलोड की वीडियो
हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करके अपनी खुशी बयान की. वे अपनी दोस्त के लिए बेहद खुश थे और जश्न के मजे ले रहे थे.
कपल को दी बधाई
हनी सिंह ने नए जोड़े को ढेर सारी बधाई दी और कहा कि जहीर इकबाल बहुत ही अच्छे इंसान हैं.
सोनाक्षी के पति को किया वार्न
मीडिया से बातचीत करते हुए हनी सिंह ने जहीर इकबाल को दे दी वार्निंग, कहा 'सोनाक्षी को हमेशा खुश रखना, वरना हम देख लेंगे'
सोनाक्षी को बेस्ट लड़का मिला-हनी सिंह
इसके इलावा हनी सिंह ने कहा मेरी बेस्ट फ्रेंड की शादी हुई हैं. मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं कि सोनाक्षी को बेस्ट लड़का मिला हैं.
पेप्स ने की हनी सिंह के साथ मस्ती
पेप्स ने हनी सिंह से मस्ती करते हुए पूछा की उन्होंने शराब पी है के नहीं? तो हनी सिंह ने कहा, 'मैंने डेढ़ साल से शराब को देखा तक नहीं हैं, लेकिन आज सोनाक्षी की शादी की खुशी में मैंने बहुत शराब पी हैं.'
हनी सिंह बोले 'सॉरी मम्मी'
हनी सिंह ने बताया कि उनकी मम्मी ये वीडियो देख कर उन्हें बहुत गालियां देंगी. सॉरी मम्मी.