गर्मी में प्रेग्नेंट महिलाएं इस तरह रखे खुद का ख्याल, फॉलो करे ये टिप्स

Riya Bawa
May 21, 2024

Summer Pregnancy Tips

गर्मियों में गर्भवती महिलाओं को अपनी और अपने बच्चे की सेहत के लिए विशेष ध्यान रखना चाहिए. ये है कुछ टिप्स जिसे फॉलो करके आप गर्मियों में स्वस्थ रह सकती हैं.

भोजन (Food)

गर्भवती महिलाओं को गर्मियों में हल्का और पौष्टिक भोजन करना चाहिए. ताजे फल, सब्जियां, और प्रोटीन युक्त आहार को प्राथमिकता दें.

पेय पदार्थ (Drinks)

गर्मियों में पानी की कमी से बचने के लिए दिनभर में खूब पानी पीएं. नारियल पानी, ताजे फलों का रस, और नींबू पानी भी फायदेमंद होते हैं.

कपड़े (Clothes)

हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें ताकि त्वचा को सांस लेने में आसानी हो.तंग और सिंथेटिक कपड़ों से बचें.

आराम और नींद (Rest and Sleep)

गर्भवती महिलाओं को पर्याप्त आराम और नींद लेना चाहिए. दोपहर में हल्की झपकी लेने से शरीर को आराम मिलता है.

धूप से बचाव (Sun Protection)

धूप में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं और टोपी या छतरी का प्रयोग करें. सीधे धूप में कम से कम समय बिताएं.

व्यायाम (Exercise)

हल्का व्यायाम जैसे टहलना और योगा करें. तेज धूप में व्यायाम से बचें और सुबह या शाम के समय ही बाहर निकलें.

तनाव मुक्त रहना (Stress Management)

गर्भावस्था के दौरान तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन और गहरी सांस लेने वाले अभ्यास करें. परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं.

डॉक्टर से परामर्श

नियमित रूप से डॉक्टर से परामर्श लें. किसी भी असुविधा या समस्या में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना पर ही आधारित है. ZeePHH इसकी पुष्टि नहीं करता और बताए गए टिप्स पर अमल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story