छोटी उम्र में ही बच्चों को सिखाएं गुड टच और बैड टच

Riya Bawa
Jun 02, 2024

Good Touch Bad Touch For Kids

बच्चों के प्रति दिन बढ़ते अपराध का मुख्य कारण बच्चों में जागरूकता की कमी का होना है.

आज हम बात करेंगे गुड टच और बैड टच की जिसे हमें बच्चों को छोटी उम्र में ही बताना बहुत जरूरी है.

Good touch

अगर कोई आपको टच करे और उससे आपको अच्छा लगे तो ये गुड टच होता है। जैसे-मां, पिता, बड़ी बहन आदि.

Bad touch

जब किसी व्यक्ति का आपको छूना बुरा लगता है या वह आपके प्राइवेट पार्ट को छूने का प्रयास करता है, तो ये बैड टच होता है.

Use Mobile Phone

बच्चों को वीडियो, मूवी दिखाकर गुड और बैड टच के बारे में समझा सकते है.

Share things

शुरुआती उम्र से ही बच्चों के साथ विश्वास का रिश्ता क़ायम करे. बच्चों को डांटने की जगह उन्हें प्यार से समझाना शुरू करें

Government Help

बच्चों को हमेशा अपने घर के और हेल्प-लाइन नंबर (1098) याद करवाएं

Teach Names of Body Parts

बच्चों को अपने शरीर के अंगों जैसे निजी Body Parts के नाम बताएं. जिसे छूना गलत है.

Stay Away To Strangers

अनजान लोगों से बात न करें और उनसे किसी भी तरह की मदद न लें. ना ही उनसे कोई चीज खाएं.

Disclaimer

माता-पिता को बच्चों गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दें. इस लेख में दी गई सामान्य जानकारी पर आधारित है. zee phh इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story