घर में होगी सांपों की नो एंट्री, बचने के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल

Manpreet Singh
Jul 10, 2024

सांप का घरों में घुसने का खतरा

बारिश का मौसम राहत के साथ-साथ कई परेशानियों को भी आपने साथ लाता है. इससे ना केवल बीमारियां बल्कि कुछ बेहद खतरनाक जानवर जैसे की सांप का घरों में घुसने का खतरा भी बढ़ जाता है.

सांपों को घर से दूर रखने के उपाए.

बरसात के मौसम में सांप अकसर अपनी बिल से बाहर निकल आते है. ऐसे में आइए जानते हैं मानसून के दौरान सांपों को घर से दूर रखने के उपाए.

Lemongrass

लेमनग्रास का पौधा सांपों को आपके घर से दूर रखने में बहुत काम आता है. इस पौधे से सांप दूर भागते हैं.

Pudina

सांप पुदीने की खुशबू से भी दूर भागता है. इसे अपने घर में लगाने के और भी बहुत से फायदे हैं.

Snake Plant

सांप स्नेक प्लांट के पत्तों से बहुत डरता है. इसलिए आप अपने घर या बगीचे में स्नेक प्लांट भी लगा सकते हैं.

Use Neem Oil

अगर आप रोज नीम के तेल को पानी में मिलाकर अपने घर और घर के बाहर छिड़कते हैं तब भी सांप आपके घर से दूर रहेंगे.

Bleaching Powder

आप सांप को अपने घर से दूर रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का भी उपयोग कर सकते है. घर के बाहर और बगीचे में इसे स्प्रे करें.

Magic Snake Repellant Spray

दालचीनी पाउडर, सफेद सिरका या नींबू का रस मिलाकर एक स्प्रे तैयार करें. उसे रोज घर के बाहर उन स्थानों पर नियमित रूप से स्प्रे करें, जहां सांपों के आने की संभावना ज्यादा हो.

Onion-Garlic Paste

अपने घर की खिड़कियों और दरवाजों पर प्याज और लहसुन का पेस्ट लगाएं. इसकी दुर्गंद से सांप दूर भागते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story