इस हफ्ते OTT और सिनेमाघरों में आ रहीं है ये दमदार फिल्में

Ravinder Singh
Jul 15, 2024

फिल्म प्रेमियों के लिए ये हफ्ता बहुत खास है.

इस हफ्ते दर्शकों को कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी.

Bad News

आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित बैड न्यूज रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो 19 जुलाई को थिएटर में रिलीज होने वाली है. फिल्म में तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क मुख्य किरदार के रूप में नजर आने वाले है.

Accident or Conspiracy: Godhra

यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जो कि 2002 के गोधरा ट्रेन हादसा पर आधारित है. इस फिल्म में अभिनेता हितू कनोडिया मेन लीड में नजर आएंगे.

Aadujeevitham: The Goat Life

साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'आडुजीविथम: द गोट लाइफ' एक सच्ची घटना पर आधारित है. यह फिल्म 19 जुलाई को Netflix पर रिलीज होने वाली है.

Vidyarthi Vidyarthiniyare

कन्नड़ फिल्म विद्यार्थी विद्यार्थीयारे की कहानी बच्चों पर तकनीकी गैजेट्स के प्रभाव के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म 19 जुलाई को थिएटर में रिलीज होने वाली है.

Sweet Home 3

'स्वीट होम 3' एक कोरियन ड्रामा है जो 19 जुलाई को Netflix पर रिलीज होने वाला है. इसमें सॉन्ग कांग, गो मिन-सी और ली डो-ह्यून मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

The Heist

एक्शन, कॉमेडी, रहस्य और थ्रिलर से भरपूर 'द हीस्ट' फिल्म 19 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है.

Crime Reel

'क्राइम रील' एक तेलगु फिल्म जो 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जो इंस्टाग्राम रील्स और सोशल मीडिया ट्रेंड्स की दीवानी हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story