White Beard Solution

कम उम्र में सफेद दाढ़ी से छुटकारा पाना बेहद जरुरी है

Ravinder Singh
Sep 05, 2024

White Beard Problem

आज कल कम उम्र से पहले ही लड़के सफेद बाल का शिकार हो रहे है

White Beard Reason

दाढ़ी के सफेद होने का सब से बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट है

Black Beard Tips

दाढ़ी को हमेशा काला रखने के उपाय बताएंगे और आप किसी के सामने फ्लॉन्ट करने से नहीं कतराएंगे

coconut oil-curry leaves

उबलते हुए नारियल के तेल में करी पत्ता डाल दें और इसे थोडा ठंडा होने के बाद अपनी दाढ़ी पर लगाएं

Onion

प्याज के रस में निंब्बू के रस को मिला लें और दाढ़ी में 15 से 20 मिनट तक लगा लें

Use Amla

नारियल के तेल में आंवला का पाउडर मिक्स करके दाढ़ी पर लगा लें जल्द नतीजा मिलेगा

Black Pepper

काली मिर्च के पाउडर में निंबू के रस को मिला लें और उसमें एक चम्मच दही मिलाकर लगा के दाढ़ी पर लगा लें

Shikakai and Bhringraj

शिकाकाई और भृंगराज को दही या पानी में इन दोनों को मिलाएं और उसके बाद 5 से 7 मिनट के लिए दाढ़ी पर लगाएं

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताए तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें

VIEW ALL

Read Next Story