मिसकैरेज का खतरा बढ़ा सकती हैं आपकी ये गलतियां

Riya Bawa
Jun 14, 2024

Women Pregnancy Tips

मिसकैरेज के केस लगातार बढ़ रहे है. आइए जानते है इससे कैसे बचे और कैसे रखएं ध्यान

Pregnancy After Miscarriage

मां बनना एक बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है लेकिन कुछ गलतियों इस एहसास को खत्म कर रही है. मिसकैरेज के केस ज़्यादा बढ़ जा रहे है.

What is Miscarriage

प्रेगनेंसी के पहले 3-4 महीने के दौरान भ्रूण के नष्ट होने को मिसकैरेज या गर्भपात कहते है.

Common Causes of Miscarriage

मिसकैरेज होने के बहुत से कारण है. आइए जाने उन कारणों को और इससे कैसे बचा जा सकता है.

Planning Baby late

आज-कल मॉडर्न लाइफस्टाइल के कारण या फिर अपने करियर के कारण बहुत सी महिलाएं बेबी देर से प्लान करती है.

Women Planning Baby Age

डॉक्टरों द्वारा यह बताया गया है कि 30-35 वर्ष की आयु के बाद मिसकैरेज होने का खतरा बढ़ जाता है.

Smoking and Alcohol

महिलाएं आजकल शराब और धूम्रपान का सेवन करती है. शराब और धूम्रपान करने से एग्ग की क्वालिटी खराब होती है जिससे मिसकैरेज का खतरा बढ़ता है.

Pain relief or more Medicine

प्रेगनेंसी के दौरान पेन रिलीफ का सेवन करने से या अधिक दवाईयां खाने से बेबी के विकास पर असर पड़ता है और मिसकैरेज का खतरा बढ़ता है.

मिसकैरेज से महिलाएं करे ऐसे अपना बचाव

प्रेगनेंसी के दौरान धूम्रपान, शराब और कोई भी नशीले पदार्थ का सेवन न करें.

कोई भी दवाई सावधानी से ले और डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी दवाई का सेवन न करे.

विटामिन और फोलिक एसिड की दवाइयां जरूर लें ताकि बेबी की ग्रोथ हो और आपको भी ताकत मिले.

VIEW ALL

Read Next Story