क्या आपके आस पास भी कोई बाल मजदूरी करवा रहा तो करें ये...

Social Awareness

शिक्षा और सुरक्षित वातावरण हर बच्चे का जन्मसिद्ध अधिकार है.

World Child Labour Day

आइए मिलकर देश से बाल मजदूरी को खत्म करते है.

Child Labour

14 वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे को किसी जोखिमपूर्ण रोजगार जैसे कारखाने या खान में काम करवाने को बाल मजदूरी या बाल श्रम कहते है.

Reason

बच्चों से बाल मजदूरी करवाने का मुख्य कारण आर्थिक स्थिति और सामाजिक व्यवस्था है जिस कारण गरीब बच्चों को माता पिता के साथ मजदूरी करनी पड़ती है.

Reason

बच्चों से बाल मजदूरी करवाने का मुख्य कारण आर्थिक स्थिति और सामाजिक व्यवस्था है जिस कारण गरीब बच्चों को माता पिता के साथ मजदूरी करनी पड़ती है.

Law Against Child Labour

संविधान के अनुच्छेद 24 के तहत इसे प्रतिबंधित किया गया है.

International Labor Organization(ILO)

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने बाल श्रम को खत्म करने के लिए 2002 में बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस की शुरुआत की.

Punishment

बाल मजदूरी करवाने पर एक से छह महीने के बीच जेल की सजा और/या 20,000 से 50,000 के बीच जुर्माना हो सकता है.

World Day Against Child Labour

हर वर्ष 12 जून को देश में बाल मजदूरी जैसे गंभीर मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व बाल श्रम दिवस मनाया जाता है.

Disclaimer

इस लेख में दी गई सूचना सामान्य जानकारी पर आधारित है. Zeenews इसकी पुष्टी नही करता.

VIEW ALL

Read Next Story