90 फिसदी लोग गलत तरीके से करते हैं ब्रश, जानें रोज़ कितनी देर मांजना चाहिए दांत

मुस्कान

अगर आपकी मुस्कान अच्छी हो, तो इससे न सिर्फ आपका व्यक्तित्व निखरता है, बल्कि आप सामने वाले को भी स्माइल देकर गुड फील करा सकते हैं.

दांत चार चांद

और एक अच्छी मुस्कान में चमकते दांत चार चांद लगाने का काम करते हैं.

इंप्रेशन

अगर आपके दांत गंदे और पीले दिखाई देते हैं, तो ये सामने वाले शख्स पर आपका गलत इंप्रेशन डालता है.

tooth brush kitni der karna chahiye

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रश आखिर 24 घंटे में किती बार और कितनी देर तक करनी चाहिए ?

डेंटिस्ट

डेंटिस्ट डॉक्टर इमरान अहमद के मुताबिक 90 फीसदी लोग गलत तरीके से ब्रश करते हैं, जिसका उन्हें फायदा कम नुक्सान ज्यादा उठाना पड़ता है.

ब्रश

डॉक्टर इमरान बताते हैं कि 2 मिनट से ज्यादा ब्रश नहीं करना चाहिए.. ब्रश करते वक़्त उसे नीचे- ऊपर दोनों दिशाओं में घूमना चाहिए.

सेंसिटिविटी

24 घंटे में 2 से ज्यादा बार ब्रश नहीं करना चाहिए. ज्यादा बार और ज्यादा देर तक ब्रश करने से दांतों का ऊपरी परत घिस जात है, और इससे सेंसिटिविटी की समस्या पैदा हो जाती है.

मसूड़ों

दांतों की सफाई के लिए सॉफ्ट बाल वाले ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि, इससे हमारे मसूड़ों और दांतों को नुकसान नहीं पहुंचता.

ओरल कैंसर

दिन में दो बार ब्रश करने से मसूड़ों से जुड़ी बीमारियां नहीं होती है और ओरल कैंसर का खतरा कम हो जाता है.

दिल की बीमारी

दांतों की समस्या को कभी नज़रंदाज़ न करें, इससे दिल की बीमारी भी हो सकती है. साल में दो बार डेंटिस्ट से दांतों का चेकअप ज़रूर कराएं.

VIEW ALL

Read Next Story