Bel Sharbat benefits

शरीर को तंदुरुस्त रखने की बात हो तो बेल का शरबत बेहतरीन तरीके से काम करता है.

बेल का शरबत पीने के फायदे

इसे पीने के कई बड़े फायदे हैं, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. तो आइये जानते हैं.

पेट का अलसर

जिन लोगों को पेट के अलसर की समस्या है उनके लिए बेल का शरबत लाजवाब चीज है. इसमें एंटी अलसर प्रोपर्टीज होती हैं.

इन्फेक्शन

बेल का शरबत कई तरह के इन्फेक्शन को सही कररने का कम करता है. यह एक बेहतरीन एंटीबैक्टीरियल फूड है.

कब्ज

जिन लोगों को कब्ज की दिक्कत है उनके लिए बेल का शरबत किसी दवाई से कम नहीं है. ये आंतों में चिकनाहट लाता है जिसकी वजह से पेट सही साफ होता है.

ठंडा

बेल का शरबत तासीर में ठंडा होता है, ऐसे में जिन लोगों को हीट की दिक्कत है उनके लिए बेल का शरबत लाजवाब चीज है.

पिंपल्स

एंटीऑक्सीडेंट होने की वजह से यह पिंपल्स की समस्या को दूर करने का काम करता है.

किस समय पिया करें?

ठंडी तासीर होने की वजह से बेल का शरबत पीने का सही समय दोपहर है.

Disclaimer

अगर आपको कोई भी मेडिकल कंडीशन है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही बेल के शरबत का सेवन करें.

VIEW ALL

Read Next Story