Chapped lips: सर्दी नहीं इन 6 वजहों से फटती हैं होंठ; जल्द ठीक करने के लिए अपनाएं ये तरीके

Siraj Mahi
Jun 19, 2024

फटे होंठ
बदलते मौसम का असर सबसे पहले लोगों की स्किन पर पड़ता है. गर्मी में जब लू चलती है तो चेहरे पर सूखापन होने लगता है.

सूखापन
गर्मी में और लू चलने के दौरान लोग अपने चेहरे को ठीक करने के लिए कई चीजें इस्तेमाल करते हैं लेकिन वहीं अपनी होंठों पर तवज्जो नहीं देते हैं.

बड़ी परेशानी
गर्मियों में लू चलने की वजह से कई लोगों के होंठ सूखने लगते हैं और फट जाते हैं. कई बार होंठ फटने की वजह से इनमें से खून निकलने लगता है.

गर्मी में फटे होंठ
ज्यादातर लोग मानते हैं कि जाड़े के दिनों में होंठ फटते हैं, लेकिन कई लोगों के गर्मियों में होंठ फटते हैं. खासकर उनकी जिनकी होंठ मोटी होती हैं.

क्यों फटते हैं होंठ?
होंठ फटने की सबसे बड़ी वजह तो हार्मोन का बदलाव है. इसके अलावा सर्दी, गर्मी और सूखे मौसम की वजह से भी होंठ फटते हैं.

पानी की कमी
होंठ फटने की वजह शरीर में पानी की कमी होना है. पानी की कमी से लगातार यह समस्या बनी रहती है. डिहाइड्रेशन से स्किन से जुड़ी दूसरी दिक्कतें भी होती हैं.

विटामिन की कमी
शरीर में आयरन की कमी और विटामिन B की कमी से भी होंठ फटते हैं. बार-बार चाटने से भी होठों पर रूखापन आता है.

होंठ करें ठीक
सबसे पहले अपने होंठों पर अच्छा मॉइस्चराइजर लगायं. जितना हो सके पानी पिएं और अपने आपको हाइड्रेट रखें.

होंठ न चाटें
अपने होठों को बार-बार चाटने से बचें. इन्हें काटें नहीं. इन पर लगी पपड़ी को न हटाएं. अपने मुंह में कलम, धातु और कोई भी चीज न डालें.

अस्वीकरण
यहां दी गई जानकारी डॉक्टर नजीब से की गई बातचीत पर आधारित है. किसी भी परेशानी के पहले अपने डॉक्टर से मिलें.

VIEW ALL

Read Next Story