दिल प्रदूषित हवा मे सांस लेने के वजह से रक्त संचार सही से नही हो पाता. इससे खून की धमनियां सिकुर सकती है जिसकी वजह से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.
Siraj Mahi
Oct 25, 2023
अस्थमा प्रदूषित हवा मे सूक्ष्म कण और जहरीले केमिकल होते हैं, जिससे सांस लेने मे तकलीफ होती है, और समय के साथ फेफड़ों के फंक्शन मे भी गड़बड़ी आने लगती है.
जलन प्रदूषित हवा मे मौजूद सूक्ष्म कण और प्रदूषक तत्व के वजह से त्वचा मे जलन होता है.
ब्रेस्ट कैंसर जहरीली हवा मे ऐसे कण होते हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर को बढ़ावा देते हैं.
कैंसर जहरीली हवा मे सांस लेने के वजह से फेफड़ों की कोशिकाएं काम नही करती जिससे फेफड़ों मे कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है.
गर्भ जहरीली हवा गर्भ मे पल रहे शिशु की मानसिक और शारीरिक विकास पर असर कर सकती है.
निमोनिया जहरीली हवा मे सांस लेने के वजह निमोनिया जैसी बिमारी हो जाने का खतरा बढ़ जाता है.
एलर्जी जहरीली हवा मे सूक्ष्म कण होते हैं, जिससे लोगो को एलर्जी हो जाती है.
न्यूरोन जहरीली हवा मे सूक्ष्म कण न्यूरोन संबंधी बिमारियों को बढ़ावा देते हैं.
मिसकैरिज जहरीली हवा मे सांस लेने के वजह से गर्भ में बच्चों का विकास ठीक तरह से नही हो पाता है , जिसकी वजह से मिसकैरिज होने का खतरा बना रहता है.