Depression in Men
पुरुषों में डिप्रेशन का पहचान पाना महिलाओं के मुकाबले थोड़ा कठिन होता है.

Sami Siddiqui
Jul 05, 2024

दोनों में अलग लक्षण
महिलाों और पुरुषों में डिप्रेशन के अलग-अलग लक्षण दिखते हैं.


आज हम आपको इन्हीं लक्षणों के बारे में बताने वाले है, ताकि आप सचेत रहें और किसी मुसीबत में न पड़ें. तो आइये जानते हैं.

स्केपिस्ट बिहेवियर
चीजों से भागना, बहुत ज्यादा समय खेल या फिर अपने काम में व्यतीत करना.

इमोशन
दुख रहना, होपलेस हो जाना और खालीपन महसूस होना.

गुस्सा
चिड़चिड़ाहट होना. छोटी-छोटी बात पर गुस्सा होना, और गुस्से का कंट्रोल से बहार हो जाना

अच्छा न लगना
जिन चीजों को आपको करने में पहले मजा आता हो, अब उन्हें करने में मजा न आना.

अकेलापन
लोगों से बचना और अकेला रहना. मुश्किल बातों को कबूल करने के बजाय भागना डिप्रेशन के लक्षणों में से एक है.

Disclaimer
यह जानकारी दिमागी डॉक्टर नीरज झा से ली गई है. अगर आपको ऊपर बताए गए कोई लक्षण महसूस होते हैं, तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story