खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लोग कम उम्र में घातक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. जो बीमारी बढ़ती उम्र वालें लोगों को अपने चपेट में लेती थी, लेकिन आजकल कम उम्र वाले भी कई घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं.

आजकल के नौजवानों न सिर्फ हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं, बल्कि हार्ट अटैक जैसे गंभीर बीमारियों के भी शिकार हो रहे हैं.

पिछले कुछ सालों में देखने को मिला है कि कम उम्र वालें लोग भी हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं. हार्ट अटैक को साइलेंट किलर कहा जाता है. जो बिना चेतावनी दिए आ जाता है.

हालांकि, हार्ट अटैक आने से 1 महीने पहले से आपकी बॉडी कई संकेत देते हैं. कई बार हम इन संकेतों को देखकर नजरअंदार कर देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि हार्ट अटैक आने से पहले हमारे शरीर में कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं.

हार्ट अटैक आने से पहले छाती में तेज या हल्का दर्द शुरू हो जाता है. जो निरंतर कभी-कभी दर्द महसूस होता है. इसके साथ ही आपके छाती में भारीपन महसूस होना हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं.

इसके साथ ही सिर में हल्का दर्द होता है और आप बेहद कमजोरी महसूस होने लगती है. ये सभी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं.

हार्ट अटैक आने से पहले शॉल्डर में दर्द होता है. ये दोनों बाहों के शॉल्डर में भी दर्द हो सकता है.

इसके साथ ही जब हार्ट अटैक का खतरा होता है. इससे पहले कमर, जबड़े और खासकर उल्टे हाथ की तरफ दर्द हो सकता है.

हार्ट अटैक आने से पहले बेहोशी, घबराहट होने लगती है.

उल्टी भी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकता हैं

हार्ट अटैक आने से पहले शरीर ठंडी पड़ जाती है. इसके साथ ही शरीर पसीना-पसीना हो जाता है.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानाकारी हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर तबरेज आलम से बातचीत पर आधारित है. अगर ये लक्षण आपके बॉडी में दिखे तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं.

VIEW ALL

Read Next Story