Indira Gandhi Death Anniversary: इंदिरा गांधी के वो 8 फैसले जिससे उनके विरोधी में मानते हैं उनका लोहा
Taushif Alam
Oct 31, 2023
पीएम पद भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने जीवन में पीएम पद पर रहते हुए कई बड़े फैसले लिए, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है.
अमेरिका से एक बड़ा समझौता पीएम बनने के बाद मुल्क में भयंकर अनाज संकट के हालात थे, इस संकट से निपटने के लिए इंदिरा ने अमेरिका से एक बड़ा समझौता किया, जिसके तहत भारत को अमेरिका से अनाज भेजा गया था. इसके लिए अमेरिका ने दो शर्ते भी रखीं. पहली शर्त भारत वियतनाम के खिलाफ अमेरिका की मदद और दूसरा अपनी मुद्रा को अवमूल्यांकन करेगा.
बैंकों का राष्ट्रीयकरण इंदिरा गांधी ने बहुत ही नाटकीय तरीके से बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था.1966 में मुल्क में केवल 5 हजार के आसपास शखाएं थी. जिसका फायदा आमतौर पर अमीर लोगों को ही मिलता था, लेकिन बैंकों के राष्ट्रीयकरण होने के बाद आम लोगों को फायदा मिलना शुरू हुआ.
प्रिंसले स्टेट्स जब भारत आजाद हुआ तो यहां 550 से ज्यादा रियासतें थी, जिसकों राज्यों में विलय किया गया, तो तत्कालीन गृह मंत्री वल्लभ भाई पटेल ने राजाओं को आकर्षक भत्तों को मंजूरी दी थी, लेकिन इंदिया गांधी ने 1971 में प्रिंसले स्टेट्स को खत्म कर दिया.
परमाणु कार्यक्रम 1974 से पहले पड़ोसी मुल्क परमाणु संपन्न हो चुका था. चीन के खतरों से बचने के लिए इंदिरा गांधी ने परमाणु कार्यक्रम को अपनी प्राथमिकता दी. जिसके बाद 1974 में भारत ने पहली बार पोखरण परमाणु परिक्षण किया.
गरीबी हटाओं का नारा 1971 में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओं का नारा दिया था. हालांकि गरीबी हटओं कार्यक्रम गरीबी हटाने में असफल रहा, लेकिन इंदिरा गांधी ने इस नारे के सहारे इलेक्शन जीत लिया था.
पूर्वी पाकिस्तान में युद्ध जब पूर्वी पाकिस्तान में गृह युद्ध छिडी, तो वहां से शरणार्थी भारत आने लगे. बाहरी खतरों को देखते हुए इंदिरा गांधी ने पूर्वी पाकिस्तान में युद्ध का ऐलान किया और नया मुल्क बंग्लादेश बनाया.
ऑपरेशन ब्लू स्टार 1984 में पंजाब में खालिस्तान की मांग जोर पकड़ती जा रही थी. तब इंदिरा गांधी ने 4 जून 1984 से एक ऑपरेशन ब्लू स्टार की ऐलान किया और खालिस्तानी नेता भिंडरावाले और उसके साथी मारे गए. जिसके प्रतिशोध में दिल्ली में मौजूद पीएम आवास में 31 अक्टूबर 1984 में उनकी हत्या कर दी.
आपातकाल कोर्ट ने इंदिरा गांधी को 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी. जिसके बाद इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा कर दी. इस आपातकाल में बड़े-बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया गया था.
हरित और श्वेत क्रांति पीएम इंदिरा गांधी की अगुआई में हरित और श्वेत क्रांति की शुरूआत की गई थी. इस वक्त दूध और खाद्यान्न की कमी की हालात को झेल रहा था, लेकिन इस मुहिम के वजह से दूध उत्पादन को खूब बढ़ावा मिला और मुल्क में श्वेत क्रांति हुई.