Youtube
आज हम किसी भी तरह की वीडियो देखने के लिए यूट्यूब का रुख करते हैं. बता दें, यूट्यूब को जावेद करीम ने बनाया था.

Sami Siddiqui
Apr 23, 2024

कौन है जावेद करीम
जावेद करीम ने अपने दो साथियों स्टीवन चेन और चैड हर्ले के साथ मिलकर यूट्यूब का निर्माण किया था और सबसे पहली वीडियो पोस्ट की थी.

ME AT ZOO
यूट्यूब पर पहली वीडियो भी जावेद ने ही डाली जिसका टाइटल था "ME AT ZOO" जिसे 310 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

2005 में पहला वीडियो
इस वीडियो को 13 अप्रैल 2005 में पोस्ट किया गया था.


जावेद का जन्म 28 अक्टूबरस 1979 में जर्मनी में हुआ था. उनके पिता बांग्लादेशी और मां जर्मन थीं. पिता का नाम नईमुल और मां का नाम क्रिस्टीना था.


भेदभाव के कारण जावेद के माता-पिता जर्मन छोड़कर अमेरिका में बस गए थे.

पेपल में काम किया
2002 में जावेद करीम पेमेंट कंपनी पेपल में काम कर रहे थे. इसके तीन सालों बाद उन्होंने वीडियो शेयरिंग वेबसाइट का ईजाद किया.


जावेद के पास कंपनी के काफी कम शेयर थे, लेकिन 2006 में यूट्यूब को गूगल ने ले लिया, इस दौरान उन्हें काफी मुनाफा हुआ.


जावेद करीम को यूट्यूब ने काफी शोहरत दी. इसके बाद उन्हें कई यूनिवर्सिटीज में लक्चर के लिए भी बुलाया गया.

VIEW ALL

Read Next Story