फिल्मों में इन 9 एक्ट्रेस के तवायफ के किरदार से दर्शक तवायफों से नफरत के बजाये करने लगे मोहब्बत
Taushif Alam
May 10, 2024
हिंदी फिल्मों में एक दौर था, जब फिल्मों में सिर्फ एक्टर्स के किरदार पर ज्यादा ध्यान दिया जाता था. पूरी फिल्म एक्टर के किरदार के इर्द-गिर्द घूमा करती थी.
पुरानी फिल्मों में महिलाओं को अलग-अलग किरदारों में प्रदर्शित किया था. जिनमें से आज भी कुछ किरदार याद किए जाते हैं.
कई फिल्मों में तवायफ के किरदार को भी ऐसा दिखाया कि क्रिटीक्स भी तारीफ करते नहीं थमते हैं. आइए जानते हैं 10 अभिनेत्रियों के किरदारों के बारे में...
तवायफ के किरदार कि बात की जाए, तो सबसे पहले मशहूर एक्ट्रेस रेखा का नाम सामने आता है, जिन्होंने साल 1981 में आई फिल्म उमराव जान में अपनी नजाकत भरे अंदाज से सभी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.
एक वक्त था, जब बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को दर्शक चंद्रमुखी कहकर पुकारने लगे थे. फिल्म देवदास में उन्होंने तवायफ का रोल निभाया था. इस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने भी दमदार किरदार निभाया था. देवदास फिल्म में तवायफ नहीं माधुरी ने ऐश्वर्या को कड़ी टक्कर दी थी.
साल 1981 में आई फिल्म उमराव जान की रीमेक साल 2006 में बनाया गया था. इस बार रेखा की जगह ऐश्वर्या राय ने तवायफ के किरदार में नजर आईं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था.
करीना कपूर खान फिल्मों में दो-दो बार तवायफ का रोल निभा चुकी हैं. साल 2024 में आई फिल्म चमेली में करीना ने अपने काम से लोगों को काफी इंप्रेस किया था. इसके बाद साल 2012 में आई फिल्म तलाश में भी उन्होंने तवायफ का रोल किया था.
आज से 67 साल पहले हिंदी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने बड़े पर्दे पर तवायफ का किरदार निभाया था. साल 1957 में आई फिल्म प्यारा में उन्होंने अपनी नजाकत भरी अंदाज से लोगों के जहन में अपनी छाप छोड़ दी थी.
अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने हिंदी फिल्मों की कई रिवायतों को तोड़ा है. साल 1975 में आई फिल्म में उन्होंने तवायफ का किरदान निभाया था. इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार से जान फूंक दी थी.
साल 2001 में आई फिल्म चांदनी बार में तब्बू ने तवायफ बनकर फिल्म में जान फूंक दी थी. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
आलिया भट्ट ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में सेक्स वर्कर का किरदार निभाया. यह फिल्म साल 2022 में आई थी. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था.
साल 2017 में आई फिल्म बेगम जान में विद्या बालन ने तवायफ का किरदार निभाया था. उन्होंने अपने किरदार से लोगों ध्यान अपने तरफ खींचा था.